संस्मरण

मित्रता के सापेक्ष

मनिहारी, कटिहार (बिहार) के एक उच्च विद्यालय में हिंदी अध्यापक श्रीमान रविशंकर सिंह जी ने समीक्षक के तौर पर पुस्तक [पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध)” को आद्योपांत पढ़ लिया है। रवि सर ने कहा है कि वे इस समीक्षा को ‘फ्रेश’ करने के बाद ही भेजेंगे! वरीय मित्र रविशंकर जी के हिंदी अध्यापकीय अवदान को कतई बिसारा नहीं जा सकता है, उनके भविष्यार्थ स्वर्णिम कामना करते हुए उन्हें हृदयगत धन्यवाद देता हूं, साथ ही पुस्तक की समीक्षा हेतु सादर आभार व्यक्त करता हूँ!
••••••
आकाशवाणी, पूर्णिया में विविध कार्यक्रमों के प्रस्तोता व मेरे अज़ीज़न मित्र श्री अनंत वर्मा जी आज जीवन के 44 वर्ष पूर्ण कर 45 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं….. मित्र के शतायुजीवी होने की परमशक्ति से कामना है, साथ ही अनंत के उज्ज्वल, स्वर्णिम, हीरामयी, झिलमिल मोती-सितारे से भविष्यार्थ अनंत कामनाएं एवं हृदनाएं । पुनश्च शुभकामना… अनंत प्यारे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.