इतिहास

कोरोना के कर्मवीर :मोहम्मद हनीफ़

मोहम्मद हनीफ पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गनी अरंड खेड़ा तहसील लाड़पुरा के रहने वाले हैं। इनके पिता किसान व माँ गृहणी है, पाँच भाई-बहिनों में एक मात्र हनीफ ही सरकारी सेवा में है और दो प्यारी बच्चियों के पिता है।
इनकी सेवाओं का कार्य2004 भारत विकास परिषद दादाबाड़ी से शुरू हुआ जो मोदी फोर्टिस आर के पुरम से होता हुआ वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में सतत जारी है।ये पिछले दस वर्षों से चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Covid-19 में ये पाँच बार अपनी सेवाओं से रोगियों की जान बचा रहे है। पूरे परिवार सेअलग-थलग रहकर मरीजों का ध्यान रखना और डरे सहमे मरीजों का हौसला बढ़ाने का काम भी करते है।  इनकी सेवाए मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी टी बी वार्ड में रहती हैं। हनीफ वो कोरोना वीर हैं जिन्होंने रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने के बाद भी अपना फर्ज पूर्ण रूप से निभाते हैं । मात्र चार महीने पहले ही अपने पिता को खोने के बाद भी हौसला रखते हुए अपने कर्तव्य को पूरा किया है।
20 वर्षों से विज्ञान नगर निवासी हनीफ अपनी बेटियों को भी मेडिकल विभाग में ही भेजना चाहते है ताकि परिवार के द्वारा सेवा का कार्य चलता रहे।।
गीत-संगीत को सुनने व गाने दोनों का शौक रखने वाले हनीफ बहुत ही मृदुभाषी ,शालीन और कर्मठ व्यक्ति हैं।
हम उन्हें नमन करते हैं।

 — गरिमा राकेश गौतम

गरिमा राकेश गौतम

गरिमा जेरोक्स & स्टेशनर्स 505 महावीर नगर द्वितीय कोटा राजस्थान [email protected] Mo.no-7742735100, 6376033207