शहंशाहे बादशाह
पद्म विभूषण श्री अमिताभ बच्चन विश्व सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं, जो इस उम्र में भी सक्रिय है । उसकी ऊँचाई 6 फ़ीट 3 इंच उसकी महानता की ऊँचाई लिए है।
अपनी आचरण सुधार लें, तो भारत में इनके टक्कर के सबसे निकटतम अभिनेता पद्म भूषण श्री शाहरुख खान हैं, जिनकी ऊँचाई 5 फ़ीट 10 इंच है।
मुझे लगता है, इस जन्म में तो ‘शहंशाह’ की दोनों ऊँचाई से ‘बादशाह’ आगे बढ़ नहीं पाएंगे !
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और 1991-95 में उदारवादी अर्थव्यवस्था के पुरोधा व 84 वर्षीय सरदार डॉ.मनमोहन सिंह का जन्मदिवस है, शैक्षणिक डिग्री से सम्पन्न ऐसे व्यक्तित्व को शतायुजीवी होने के प्रसंगश: सादर नमन !
रेडियो-आवाज के जादूगर व प्रख्यात कॉमेंटेटर पद्म भूषण श्री जसदेव सिंह की पुण्यतिथि पर नमन । गणतंत्र परेड की रेडियो लाइव कास्ट में मैंने क्या, करोड़ों विश्ववासी उन्हें सुना है ।
सादर नमन !