सामाजिक

रहवासी बातें

‘विश्व हृदय दिवस’ (29 सितम्बर) के सुअवसर पर हृदयानुरागी मित्रो तथा उन्हें भी जिसने मुझसे ‘दिल’ (हृदय) से दगा दिए- को शुभकामनाएं !

••••••
ब्रिटेन के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट RHR-UK ने मेरे 11 ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ को शामिल किया है । हृदय से धन्यवाद RHR-UK.
••••••
वर्ष 2019 में 91 वर्षीया लता दीदी की आवाज आज ‘मन की बात’ में PM से बातचीत करते सुना, इसी मंच से पता चला कि लता ‘दी की माँ भी गुजराती थी….
••••••
मैं भारत में ‘महात्मा गाँधी’ से संबंधित प्राय: स्थलों को गया हूँ !
••••••
इस उम्र में भी मैं कटिहार में बिक रहे सभी तरह के ‘फल’ न खरीद पाया हूँ, संतुष्टिपूर्ण खाने की बात दूर, सेब तक ! काजू की बात ही उफ़ !
••••••
सर्जिकल स्ट्राइक की ‘चौथी’ वर्षगाँठ ! सभी सैनिक भाइयों, शहीद सैनिकों और उनके परिवारजनों को सेवाभावश: नमन !
••••••
हर चमकती वस्तु सोना नहीं होता और सोनेवाली चमकती ही हो, जरूरी नहीं !
••••••
बिहार के अतिथि शिक्षकों को मानदेय ₹25,000 प्रतिमाह देने का सब्जबाग दिखाया गया है । जो कि ‘जुलाई’ माह छोड़कर किसी भी माह सम्भव नहीं है !
••••••
अंतिम गेंद में भारत की जीत ! बांग्लादेश की जय-जय !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.