मुस्कुराहट (कविता)
(विश्व मुस्कान दिवस पर विशेष)
मुस्कुराहट तो बस मुस्कुराहट है
भले ही इस अदा में भी
व्यक्तित्व की
भिन्नता की आहट है.
जो अपने दिल के द्वारों को
खुला रखता पवन हेतु
नहीं होता खफा चाहे
बने बाधाओं का सेतु
उसकी मुस्कुराहट में
खुलेपन की आहट है
मुस्कुराहट तो बस मुस्कुराहट है.
जो अपने दैनिक जीवन में
रहे संयत सदा ऐसा
न सुनता व्यर्थ की बातें
न बोले वह ऐसा-वैसा
उसकी मुस्कुराहट में
समय की ही आहट है
मुस्कुराहट तो बस मुस्कुराहट है.
जो रहता है सदा टेढ़ा
कुटिलता जिसकी आदत है
कोई सीधा नहीं जग में
समझना जिसकी फितरत है
उसकी मुस्कुराहट में
कुटिलता की ही आहट है
मुस्कुराहट तो बस मुस्कुराहट है.
जो बाहर से कुछ और लगता है
भीतर से लगता है कुछ और
जिसके मन में क्या बसता है
न पा सकता है कोई उसका छोर
उसकी मुस्कुराहट में
कृत्रिमता की ही आहट है
मुस्कुराहट तो बस मुस्कुराहट है.
4 .1.95
विश्व मुस्कान दिवस हर वर्ष अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन है. महात्मा गांधी को हमारा हार्दिक नमन.
आज ही प्रातः स्मरणीय, देश-धर्म के रक्षक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है. उनकी जन्म जयंती पर शास्त्री जी को बार बार नमन और वंदन, सादा जीवन उच्च विचार को जीवन में चरितार्थ करने वाले भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री छोटे कद के वीर योद्धा श्री लालबहादुर शास्त्री अद्भुत साहस और शौर्य के धनी थे.
इन ब्लॉग्स को भी पढ़ें-
मुस्कानों के फूल (कविता)
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/rasleela/flowers-of-smile-poem/
बापू का जन्मदिन (गीत)
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/rasleela/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A5%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8-%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%A4/
मुस्कुराओ कि मुस्कुराने पर कोई मोल नहीं लगता,
गुनगुनाओ कि गुनगुनाने का कोई टोल नहीं लगता
हंसने-हंसाने को ही जीवन का लक्ष्य बनालो
सच्चे-मीठे बोलों जैसा प्यारा कोई बोल नहीं लगता.
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का और देश-धर्म के रक्षक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन है. देश के ऐसे लालों को हमारा कोटिशः नमन. प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्मदिन भारत में गांधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के नाम से मनाया जाता है।