इतिहास

मोहनदास की जन्मकुंडली

मैंने ‘मोहनदास करमचंद गाँधी’ की असली जन्मतिथि के लिए शोध किया है ।
किताबों की भीड़ से एक किताब खोज निकाला, जिनमें मोहनदास की जन्मकुंडली थी! फिर इस महान शख़्सियत की आत्मकथा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ के कई संस्करण देखा….
दोनों में मूल जन्मतिथि ‘अंग्रेजी तारीख’ में नहीं है, यानी अंग्रेजी तारीख (02.10.1869) के अर्थात के बाद जोड़ा गया है । आत्मकथा की ‘भूमिका’ में भी मो. क.   गाँधी ने ‘अंग्रेजी तारीख’ नहीं लिखा है, अपितु संवत का उल्लेख है । यह संवत ‘विक्रमी संवत’ के बिल्कुल निकट है । तब पूरे भारत में (बंगाल को छोड़कर) विक्रमी संवत का ही प्रचलन था, शक संवत की गुंजाईश तो थी, किन्तु इस परिप्रेक्ष्य में नहीं! वहीं, बंगाल में ‘फसली सन’ प्रचलन में था ।
मोहनदास का जन्म ‘सौराष्ट्र’ प्रांत में हुआ था, गुजरात और महाराष्ट्र उन्हीं से निकला । इस सौराष्ट्र में तब ‘विक्रमी संवत’ प्रचलन में था।

जन्मकुंडली के अनुसार, मोहनदास की जन्मतिथि आश्विन बदी द्वादशी संवत 1925 है, अगर इसे अंग्रेजी तारीख में रूपांतरित किया जाय, तो सदृष्टिचूक 13 सितम्बर 1868, दिन-रविवार होता है! जबकि ‘आत्मकथा’ के अनुसार जन्मतिथि ‘भाद्रपद बड़ी द्वादशी संवत 1925’ है, जिसे अंग्रेजी तारीख में रूपांतरित की जाय, तो सदृष्टिचूक 16 अगस्त 1868, दिन- रविवार होता है!
मोहनदास करमचंद गाँधी के जन्मदिवस (02.10.1869) के वास्तविक श्रोत व संदर्भ को लेकर मैंने गुजरात सरकार से लेकर गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति सचिवालय इत्यादि को RTI माध्यम से छान मारा, किन्तु कहीं से इस संबंध में सटीक व वास्तविक जवाब नहीं आया । जवाब गोल-मोल ही रहा! इस ‘शोध’ को मैंने भारत सरकार से ‘कॉपीराइट’ भी कराया है!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.