अन्य लेख

अनगिनत शुभकामनाएँ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस दिवस पर भाजपा-पितामह,
अल्पसंख्यक -हिंदू संघी, नमो-आराध्यदेव, पद्मविभूषण, वयोवृद्ध व 93 के एल के आडवाणी सर को ‘भारतरत्न’ मिले ?
••••••
2020 के नोबेल शांति पुरस्कार,
काश !
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी को मिले;
बिल्कुल है यही आश !
••••••
हरसाल सरकारीस्तर पर उनके पुतले जलाकर लाखों राजस्व फूँक दिए जाते? इन 13 सालों में इस राजस्व से नियोजित शिक्षकों को पेंशन मिल जाते !
••••••
निजीकरण की तरफ़ बढ़ते भारतीय रेलवे पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस’,
जो यात्रियों की वाज़िब परेशानी पर मुआवजा देंगे !
••••••
भारतीय वायु सेना के 88वीं वर्षगाँठ पर ‘शहीदों’ को नमन करते हुए वर्त्तमान व पूर्व वायुसैनिकों तथा उनके परिवार को शुभमंगलकामनाएँ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.