क्लीन चिट
आप तो जानते हैं, मेरे भाई ! मैं तथ्य को उघाड़ता हूँ । वैसे जब माननीय सुप्रीम कोर्ट भी जब उन्हें हर मामले में क्लीन-चिट दिया है ।
फिर वह देश की अखंडता व अक्षुण्णता की बात करते हैं । तो मैं एकपक्षीय ही क्यों हो चलूँ ? जबकि हम लेखक बिरादरी किसी के पक्षीय नहीं हैं!
••••••
‘रावण’ लंकाई तमिल थे या सिंहली!
किसी ने कहा- वो महापण्डित और ब्राह्मण थे!
रावण ने तो ‘सीता देवी’ को सुरक्षा प्रदान किये, वहीं राम ने सीता को न केवल ‘आग’ में धकेले, अपितु गर्भवती अवस्था में उन्हें जंगल में छोड़ आए! हर साल एक महापण्डित व महाब्राह्मण का दहन (रावण-दहन) क्यों ?