प्रासंगिक-अप्रासंगिक
भूदाता के नाम हटाकर इसतरह के नामकरण उचित नहीं है! महान शहीद और उनके परिवार को सादर नमन करते हुए ‘उच्च विद्यालय, मिर्जापुर-बघार’ का नामकरण उनके नाम से हो, तो श्रेयस्कर होगा! क्या ‘रामेश्वर यादव मनिहारी महाविद्यालय’ पर भूदाता मानेंगे?
सादर नमन!
••••••
महात्मा गाँधी सदैव ‘प्रासंगिक’ है, किन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य महापुरुष ‘अप्रासंगिक’ है !
••••••
टा-टा…. बाय-बाय…. इलाहाबाद! वेलकम “प्रयागराज”!!
इसीतरह बिहार में ‘बख़्तियारपुर’ रेलवे स्टेशन का नाम एक लूटेरे के नाम पर है, इसे बदल डालिये, मोहे रेलवे राजा!