सलोनी अदाकारा की जन्म-जयंती
एक सलोनी अदाकारा की जन्मदिवस, जिन्हें मैं भी चाहने लगा था। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पिता की पुत्री ‘स्मिता पाटिल’ फ़िल्म अदाकारा होने से पहले पिता शिवाजीराव जी के साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखती थी!
1955 में आज के दिन (17 अक्टूबर) जन्मी साँवली-सलोनी ‘स्मिता’ मात्र 31 वर्ष ही जी पाई, प्रतीक के जन्म के बाद प्रसव-रोग के कारण उनकी निधन हो गई! किन्तु इतनी कम आयु में ही उन्होंने 75 से अधिक फिल्मों में कार्य की । इसी वय में दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की राष्ट्रीय पुरस्कार जीती, तो भारत सरकार के ‘पद्म श्री’ अवार्ड से भी सम्मानित हुई!
फ़िल्म अभिनेता और सांसद श्री राज बब्बर की दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल ने गंभीर अभिनेत्री के रूप में पहचान स्थापित की थी।
उनकी अभिनीत फ़िल्म ‘आखिर क्यों?’ मुझे बेहद प्रभावित किया है।
इस सलोनी अदाकारा को मैं भी चाहने लगा था, किन्तु पता चला कि वह जीवित ही नहीं है, मैं अंदर से तड़प गया था ! उनकी जन्मदिवस पर उनके प्रियजनों और परिजनों को सादर नमन और महान अदाकारा को श्रद्धा-सुमन!