इतिहास

बगिया और अन्य

15 अक्टूबर 2019 को मेरे द्वारा लिखी गई सरकारी स्तर की अकादमिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की संख्या 526 हो गई, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है !
••••••
इस बाढ़ आपदा के लिए कटिहार ज़िले के प्राइवेट डॉक्टरों और वकीलों ने कितनी राशि राहत कोष में जमा कराये, इनकी प्रकटीकरण होनी चाहिए….
•••••
बिहार में गधे घटे ! [Source : D Bhaskar, KTR, 19.10.19]
••••••
बीती रात माँ ने ‘बगिया’ बनाई !
मेरी दादी और नानी को यह व्यंजन बहुत पसंद थी….
बासी बगिया खाने का और ही मज़ा है !

चलो, शाकाहारी व्यंजन है, खाने में क्या जाता है?
हाँ, ये सभी बगिया सिर्फ़ मेरे ही खाने के लिए है….
हँसना मत, क्योंकि हँसे तो फँसे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.