न्यूटन्स फोर्थ लॉज़
चोरनी-चोरनी चचेरी बहन !
चोर-चोर मौसेरे भाई से प्रेरित !
जो नौकरी खाने के जुगत में थे,
अब उसी के साथ
कार में घूम रहे हैं !
इसे ही कहते हैं-
न्यूटन’स फोर्थ लॉज़ !
••••••
अपने कॉलीग को देखकर
मन ही मन कह ही डालती हो-
‘काली-कलूटी !’
उधर निर्जीव पत्थर का
ताजमहल देखकर चहचहाती हो-
‘अहा ! क्या सुंदर है ?’
मुझे ऐसे मित्रो से बचाओ !
ऐसे मित्र यानी
लिटिल नॉलेज वाले मित्र !
••••••
बहुत प्यार करते हैं सनम !
मेरी जां, मेरी जान हो तुम !
मैं उसी से प्यार करता हूँ,
जो मुझसे घृणा करते हैं,
वही मेरी जान है ।
••••••
बुरी नजरवाले तेरा मुँह काला !
जिनका मुँह पहले से काला है,
उनके लिए कहावत क्या होगा?
यही कि-
‘बुरी नजरवाले तेरा मुँह पे
अलकतरा’ !