पीले दाँत पेट में
राजधानी का यह हाल;
कोर्ट ले जा रहे अपराधी-
पुलिस को
चकमा देकर फ़रार !
••••••
यह कैसी राजधानी;
न बिजली,
न पीनेयोग्य पानी !
••••••
लोग अक्सर कहते हैं-
वो तो शादी-शुदा हैं !
परंतु शादी तो समझ में आई,
किन्तु ‘शुदा’ क्या है, भाई ?
••••••
मेरे मामा शरीफ हैं,
कहने से आपके मामा
‘चोर’ नहीं हो जाते !
••••••
पीले दाँत को सफेद करने
और करवाने के कोई उपाय है,
किसी भाई-बहन के पास!
किन्तु ये पीले दाँत ‘पेट’ में है,
सादर कृपया!
••••••
चिरकुटवा नेतवन
बनत ही कोउ
आखिर कइसे
‘बुलेटवा’
खरीद लेत हैं ?