विविध

अभिनेत्री रवीना टंडन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने मुझे भेजी थी पत्र; उनकी 47 वीं जन्मदिवस (26 अक्टूबर) पर शुभमंगलकामनाएँ ! ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने ‘रवीना टण्डन’ पर फिल्मांकित है।

‘दमन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ प्राप्त । कई बार फ़िल्म फेयर अवार्ड प्राप्त । एक समय तो अभिनेता और पूर्व सांसद ‘गोविंदा’ के साथ उनकी जोड़ी लिए फ़िल्म, जो मनोरंजक की दुनिया में काफी हिट हुई, तो ‘मोहरा’ फ़िल्म के वह गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ से प्रेरित होकर महान मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टी. एन. शेषन ने भारतीय राजनीति के लिए कहा था- ‘तू चीज बड़ी है भ्रष्ट-भ्रष्ट’ !

महानायक अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ ‘बड़े मियाँ, छोटे मियाँ’ तो अप्रतिम फ़िल्म है। दिनांक 26 अक्टूबर 1974 को जन्मी रवीना के पिता ‘रवि’ और माँ ‘वीना’ के संयुक्तश: यह नाम सुंदरतम रूप लिए है। दक्षिण भारतीय और अन्य भाषाई फिल्मों में भी यह अभिनेत्री ने कार्य की।

चार संतानों की इस अभिनेत्री माँ ने फ़िल्म निर्देशन भी किया । रवीना जी के पत्र मुझे प्राप्त है, जो संलग्न है। उनकी उज्ज्वल भविष्य और आजीवन स्वस्थ-सानन्द रहने के लिए हमारी ओर से इस जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएँ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.