क्यों और कैसे ?
इससे भी बड़ी बात यह है कि मुस्लिम समाज में से कोई भी माननीय हामिद मियां की बात का विरोध नहीं करेगा, बल्कि अधिकतर मुस्लिम लोग यही कहेंगे कि सचमुच सरदार पटेल ने ही विभाजन कराया होगा!
मुस्लिम समाज कभी भी मुस्लिम कट्टरपंथी सोच वालों का कोई विरोध नहीं करता, उल्टा हिन्दुओं को ही हर बात के लिए गलत बताते रहते हैं।
मुस्लिम समाज के नेताओं से कहना है, अगर हिन्दू गलत होता तो आज भारत में मुस्लिमों की ज़िन्दगी वैसी ही भयानक होती, जैसी इस्लामिक देश पाकिस्तान में हिन्दुओं की है। हिन्दू न तो कट्टरपंथी है और न आपसे नफरत करता है । हां, आप अपने ऐसे भड़काऊ नेताओं का विरोध न करके हिन्दुओं को अपने से दूर ज़रूर कर रहे हो।
×××××××
29 अक्टूबर 2018 को ‘पूर्णिया विश्वविद्यालय’ का आधिकारिक व विधिवत उद्घाटन माननीय श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार के करकमलों द्वारा होंगे! इस नवसृजित विश्वविद्यालय में 46 महाविद्यालय हैं । एतदर्थ, इन महाविद्यालय के छात्रों में उत्साह है । पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय, बिहार को अनंत शुभमंगलकामनाएँ!