राजनीति

दो भिन्न कथा

एक जनजाति, दो धर्म में ! अन्य राज्यों की बात जो रहे, किन्तु बिहार में कुछ आदिवासी जनजाति ने ‘ईसाई’ धर्म अपना लिए हैं, किन्तु विद्यालय अथवा अन्य कार्यालयों में आरक्षण की बात आती है और किसी तरह के स्कॉलरशिप की बात आती है, तो ये बन्धु हिन्दू धर्म के अंतर्गत ‘अनुसूचित जनजाति’ बन जाते हैं।
इसी आरक्षण का फायदा उठाकर इलेक्शन में भी खड़ा हो जाते हैं !
लोग फायदे लेने के लिए एकसाथ दो धर्मों में रह रहे हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए या नहीं?
••••••
मासूम से दिखने वाले शिवाजी में इतना आक्रोश भरा था कि प्रतापगढ़ के दुर्ग से निकलते समय जिसतरह से गले मिल और धोखे में अफ़ज़ल खान ने उन्हें कटार मारी तब शिवाजी के मन में एक साथ अफ़ज़ल खान के कुकारनामे उभर आए…. ‘जब उसने माता तुलजा भवानी का मंदिर भ्रष्ट किया,  खड़ी फसलें जला दी,  नगर श्मशान बना दिये, हिन्दू स्त्रियों का सतीत्व लूटा, शिशुओं को भालों से बिंध दिया और रंभाती गायों को काटकर नदी में फेंक दिया था….’
शिवाजी प्रतिवार कर अफ़ज़ल की अंतड़ियाँ निकाल डाले और सिर धड़ से अलग कर डाले । इस धोखे से शिवाजी इतने आक्रोशित थे कि मृतक व अलग सिर को भी लात मारे, फिर अंततः ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ माँ जीजाबाई को रक्तरंजित तलवार सौंप दिए ! सत्यश: मेकिंग इंडिया ऑनलाइन अखबार ने इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.