कविता

वो सुंदरी

सुंदरता और साँवली-
दो अलग-अलग
वस्तुस्थिति नहीं है!
वैसे उसे सांवली कहना
उसकी सुंदरता के लिए
बेवकूफी भरा प्रतिक्रिया होगी,
क्योंकि सुंदरता को रंग से
मापना क्यों ?
साँवली को तो
सलोनी कही जाती है।
चेहरे पे मासूमियत भरी
चंचलता,
नेचुरल आईब्रो
कि पार्लर जाना
उसने अभी शुरू नहीं की है,
परंतु उसकी आंखो में
मदमाती नशा,
किसी झिलमिलाहट से परे,
अपितु शीतल चाँद की
चांदनी लिए !
हाइट अमूमन
लड़कियों जैसी,
लेकिन काली जीन्स
और सफेद ‘वी’ गला
टी-शर्ट से
उसकी छलकती मीनारें,
शायद किसी को भी
बावला बना दे,
हालांकि ऐसे दृश्य
अंत:वस्त्र न पहनने की
निशानी है!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.