हास्य व्यंग्य

तय से तय तक

बिहार में एक ज़िला,
जहाँ 6℃ लिए ठंढ पर 9 AM से 4 PM तक विद्यालय संचालित होती,
उसपर शिक्षकों और छात्रों की हाज़िरी व्हाट्सएप से होती!

×××

अब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगनी ही चाहिए,
क्योंकि जिसतरह से वहाँ महामहिम राज्यपाल को असम्मानित किया जा रहा है ?

×××

मुझे हमेशा ही यह तथ्य आश्चर्य और विस्मित करता है
कि भारत में जिनकी आबादी 25 करोड़ है,
वो ‘अल्पसंख्यक’ कहलाते हैं ?

×××

लालूजी ने अपनी असाक्षर पत्नी के लिए पार्टी RJD बना लिए ?
अपने MLA व MLC का विश्वास न कर
इस पत्नी को CM भी बना दिए !

×××

देश में अगर कड़ाई से ‘आवासीय प्रमाण-पत्र’ की जाँच की जाय,
तो 50% सरकारी नौकरी करनेवाले ‘फ़र्ज़ी’ निकल जाएँगे !

×××

फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट पर ‘नौकरी’ करनेवालों को जेल तय है,
तो फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों पर क्यों और कैसे नागरिकता जायज है ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.