चरण सिंह
1979 में जब अंदरूनी कारणों से श्री मोरारजी भाई देसाई की जनता पार्टी की सरकार नहीं रही और माननीय देसाई जी प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दिए, तब उनके कैबिनेट में उप प्रधानमंत्री का दर्ज़ा प्राप्त वरेण्य सहयोगी और प्रख्यात किसान नेता चौधरी चरण सिंह जोड़ – तोड़ और कांग्रेस के समर्थन से व्यक्ति के रूप में भारत के 6ठे प्रधानमंत्री बने, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति श्री नीलम संजीव रेड्डी ने शपथ दिलाये ।
जनता पार्टी के अनन्य मित्र रहे लोकदल के नेता चौधरी साहब कालांतर में कांग्रेस के कोपभाजन के शिकार हुए और थोड़े माह रहकर चौधरी साहब की सरकार 1980 में गिर गई । चौ. चरण सिंह पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री रहे, जो कभी भी लोकसभा के या किसी भी सदन के सत्र का सामना नहीं किया !
23 दिसम्बर 1902 में जन्म लिए ‘चरण सिंह’ भारतीय लोकतंत्र के चौधरी साहब रहे, उनके पुत्र चौ. अजीत सिंह केंद्रीय मंत्री तो बने, किन्तु बस जोड़ – तोड़ से । अजीत साहब ‘किसान नेता’ के रूप में छाप नहीं छोड़ पाये !