काश ऐसा होता
काश ऐसा होता, काश ऐसा होता,
मन चाहे वो होता, काश ऐसा होता।
मन देखें वो जो सपने रातों में,
सच हो जाते वो दिन के उजालों में।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता,
समंदर का पानी, जो है खारा,
पलक झपकते , मीठा हो जाता।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता,
नीले आकाश में टिम-टिम करते तारे,
मेरे हाथों में आ जाते वो सब सारे।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता,
हम सब रहते बादलों के ऊपर,
धरती से पानी बरसता हम सब पर।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता
चिड़िया नदियों में डुबकियां लगाती,
मछलियों आसमां में पंख फैलाती।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता,
सबके जीवन से दुख के हट जाए,
मुखड़े पर छा जाए , सुख का साये।
काश ऐसा होता काश ऐसा होता,
अंधेरा छट जाता सबके मन से,
स्नेह से मेरा, सपना सच हो जाता।
काश ऐसा होता , काश ऐसा होता,
मन चाहे जो होता , काश ऐसा होता।
— डॉ शीला चतुर्वेदी ‘शील’