अपनी-अपनी सोच बचाइए !
भारत के इतिहास में
बलदियाबाड़ी के युद्ध [कटिहार जिला] में
अगर नवाब शौक़तजंग खेत नहीं होते,
तो देश अंग्रेजों के कभी गुलाम न होते !
××××
यह इंदिरा की इमरजेंसी नहीं है,
यह नरेंद्र का ‘लॉकडाउन’ है !
लोकतंत्र में प्रतिपक्ष भी मजबूत हो,
अन्यथा सत्ता ‘इंदिरा’ हो जाएगी !
××××
पति-पत्नी या संतानों के बीच भी
एक मीटर की दूरी रखें,
कोरोना साँस (?) संबंधी महामारी है !
जूठे खाने से प्रेम नहीं, बीमारी बढ़ती है !
××××
पहले कहते रहा-
‘मुझे मेरे मित्रो से बचाओ !’
अब मैं और मेरे मित्र
अपनी-अपनी जान बचाने में
स्वयं लगे हैं !
अपनी-अपनी जान बचाएँ !
××××
अभी दूसरे की गली में कुत्ता ‘शेर’ है !
गली, मोहल्ले, चौक, चौराहों पर मनुष्य नहीं,
कुत्ते घूम रहे;
कोरोना से मुकाबला वे ही कर रहे !