नाक कटने से
‘नाक’ कटने से
लोगों को
तूफान नहीं मचाने चाहिए,
क्योंकि ‘नाक’ लिए बना शब्द
अच्छे नहीं हैं,
यथा-
ख़तरनाक,
शर्मनाक,
ख़ौफ़नाक …. !
××××
फ्री में मिले,
तो जो ‘पत्थर’ भी
खा सकती है,
उसे डॉक्टर ने
दिनभर में
60 ग्राम आहार ही
खाने को कहा है !
××××
मैं ‘चश्मा’ नहीं पहनता,
इसलिए भ्रमित नहीं होता !
××××
‘पत्नी’ की एक परिभाषा
यह भी है क्या ?
“जो पति को
‘पतन’ की ओर ले जाए,
वो जीव
‘पत्नी’ कहलाती है !”
××××