मित्र और साराभाई
भारतीय अंतरिक्ष अन्वेषण के
द्वितीय जनक
डॉ. विक्रम अम्बालाल साराभाई की
पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और भावभीनी श्रद्धांजलि….
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
उनके अंतरिक्ष विज्ञान पर
शोध-पत्रों की संख्या
सैकड़ों में थी ।
भारत सरकार ने
उन्हें पद्म भूषण अलंकरण से
विभूषित किया था ।
××××
कई सहकर्मियों से
मतभेद
‘मनभेद’ तक पहुंच गए;
कई से
विचार नहीं मिले,
कई संकीर्णता में रहे!
वे भी अलग हो गए,
मैं भी!