दो भिन्न जन्मतिथि और पुण्यतिथि
महान वैज्ञानिक सर जगदीशचंद्र बसु की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि यानी 23 नवम्बर को महान भारतीय वैज्ञानिक और प्रसिद्ध विज्ञान लेखक सर जगदीशचंद्र बसु की पुण्यतिथि है,
तो 30 नवम्बर को जन्मदिवस !
1917 में जगदीशचंद्र बसु को ‘Knight’ (सर) की उपाधि प्रदान की गई तथा शीघ्र ही भौतिक तथा जीव विज्ञान के लिए रॉयल सोसायटी लंदन के फैलो चुन लिए गए। बोस ने अपना पूरा शोधकार्य किसी अच्छे व महँगे उपकरण और प्रयोगशाला के बगैर किया था, इसलिये जगदीशचंद्र बसु एक अच्छी प्रयोगशाला बनाने की सोच रहे थे।
बोस इंस्टीट्यूट व बोस विज्ञान मंदिर इसी सोच का परिणाम है, जो कि विज्ञान में शोधकार्य के लिए राष्ट्र का एक प्रसिद्ध केन्द्र है। जर्मनी के मार्कोनी से पहले इन्होंने ही सर्वप्रथम ‘रेडियो’ संबंधी तमाम अन्वेषण किए थे ।
पौधे भी हँसते-रोते हैं, इसे सम्बन्धित प्रथम यन्त्र ‘क्रेस्कोग्राफ’ की खोज इन्होंने ही किया था। सप्ताह के अंदर जन्मतिथि और पुण्यतिथि !
××××
स्वयं में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका गीता घोष रॉयचौधरी की जन्मदिवस (23 नवम्बर) पर उन्हें सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि…. वे कालांतर में हिंदी के गंभीर अभिनेता गुरुदत्त की पत्नी बनी और गीता दत्त हो गई….