पॉलिटिक्स माने चिनिया बादाम
देश की पॉलिटिक्स
होती जा रही है-
‘चिनिया बादाम’
यानी टाइम पास
यानी ‘मूंगफली’
यानी फोड़-फाड़
यानी सोट-मोट बराबर !
क्यूँकि सत्ता है सट्टा
बहुमत नहीं हो जब,
तो जैसे-तैसे
बना लो गठबंधन
ममता से हठबंधन
तो एनसीपी हो
या बीजेपी
सेम टू सेम ‘मायावती’ बहन,
आखिर सब ऐसे ही है
यानी येन केन प्रकारेण
है भारतीय राजनीति !
××××
हम मतदाता बंधु आपस में
जाति और धर्म के
गुल्ली-डंडे खेलते रहेंगे,
लड़ते रहेंगे;
कल भाजपा
और काँग्रेस मिल
सरकार गठन कर लेंगे !
××××
राष्ट्र को ‘बनिये’ ही
चला सकता है,
पर शाह का ‘महाराष्ट्र’ में
चाणक्यत में उजाड़ !