अपुन नजरिया
विभीषण तो धर्मात्मा थे,
किन्तु लंकाधीश रावण की नज़र में ‘गद्दार’ थे;
गद्दार के लिए अपनी-अपनी नजरिया,
जो कि व्यक्तिनिष्ठ होते हैं !
××××
कभी खरगोश को सहला कर देखिए;
मानो उनकी ‘नाभि’ के इर्द-गिर्द सहला रहे हैं !
अतुलनीय मजा !
××××
रिश्ते अगर झुकने से बच जाए,
तो झुक जाइये;
किन्तु बार-बार झुकना पड़ जाए,
तो रुक जाइये !
××××
‘बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक’ के 1 साल
How is the खौफ़ ?
ऐसे जरूरी है….
‘वार’ के बदले ‘पलटवार’ !
××××