राजनीति एक विधा है
एक और मगध सम्राट ‘नंद’ कुमार
के साम्राज्य को ढहाने को
‘चाणक्य’ (नियोजित शिक्षक) ने
चोटी खोल (हड़ताल का हड़कंप) दी है !
××××
राजनीति वो विधा है,
जो श्मशान व क़ब्रिस्तान में भी जीवन ढूढ़ते हैं !
××××
4 साल में एकबार आती है 29 फरवरी
भारतरत्न और निशान -ए- पाकिस्तान व पूर्व PM
“मोरारजी देसाई” की जन्मतिथि !
××××
अगर अबतक हुए दंगों पर अध्ययन किया जाय,
तो 20% दंगे अफवाह-आधारित
और 80% दंगे प्रायोजित व पूर्व नियोजित परिलक्षित होती है !
××××
एक मित्र ने
अपनी चिंता
कुछ यूँ व्यक्त किये-
अगर ताजमहल को
महाराणा प्रताप बनाये होते,
तो उन्हें देश में और महत्व मिलता !