रीढ़, हृदय और आत्मा
दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित पद्म भूषण से सम्मानित 79 वर्षीय महान वॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर कुछ वर्ष पहले 4 दिसम्बर को इस पार्थव्य दुनिया से कूच कर गये।
हिंदी फिल्म ‘दीवार’ में 74 वर्षीय महान शताब्दी अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके बड़े भाई की भूमिका में थे, जब श्री बच्चन ने कहा– ‘मेरे पास गाड़ी है, बंगला है…. तुम्हारे पास क्या है ?’
छोटा भाई बने शशि कपूर, जो ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रोल में थे, सिर्फ़ इतना कहा- ‘मेरे पास माँ है’। …. और यह संवाद आज भी ‘लीजेंड’ संवाद बन दिलस्पर्शी बना हुआ है।
●●
7 दिसम्बर को हर भारतीय प्रति वर्ष ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाते आ रहे हैं । वैसे घोड़े, शिक्षक और सैनिक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं, तथापि शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से ऐसे दिवस पर सरकारी स्तर के शहीद और भूतपूर्व सैनिक कोष में उदारतापूर्वक दान कर अपनी अभूतपूर्व कर्मण्यता का परिचय दीजिये ।
मैंने भी किया है और मेरे परिवारवाले भी । क्या आपने और आपके परिवार के अन्य सदस्य भी ऐसा किये हैं, नहीं तो सोचिये मत ? पिछले ‘मन की बात’ में माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी इस संबंध में आह्वान किये थे । सैनिक बंधु तो हम भारतीयों के रीढ़, हृदय और आत्मा हैं।