वर्षान्त जन्म-जयंती
वर्षान्त सप्ताह यानी महापुरुषों के जन्म का सप्ताह ! साल 2020 अब विदाई बेला में है, नववर्ष 2021 के अभिनंदन का थोड़े दिन ही शेष रह गए हैं । ऐसे में जारी सप्ताह कई महापुरुषों के जन्मदिवस होने के साक्ष्य लिए हैं…..
तिथि 20 दिसम्बर को संतमत सत्संग के आचार्य रहे महर्षि संतसेवी परमहंस की जयंती रही । तो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, सिख धर्म के 10वें व अंतिम गुरु गोविंद सिंह के जन्म की अंग्रेजी तारीख 22 दिसम्बर है, वैसे विक्रमी पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल सप्तमी है । इसी तारीख को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है, जिसे ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
फिर 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती है, जिसे देश ‘किसान दिवस’ के रूप में भी मनाते हैं । इस तिथि को हिंदी के महान साहित्यकार व कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जन्मतिथि भी है।
इतना ही नहीं, 24 दिसम्बर को सुरों के शहंशाह मोहम्मद रफ़ी का जन्मदिवस है ।
फिर 25 दिसम्बर का आगमन होता है, जो कि ईसाई धर्म के प्रवर्त्तक प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस भी है, जिसे ‘क्रिसमस डे’ के रूप में भी मनाया जाता है । दो-दो भारतरत्न यानी पंडित मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पावन जन्मदिवस 25 दिसम्बर ही है, तो 26 दिसंबर को संगीतकार नौशाद साहब का जन्मदिवस है। सभी महापुरुषों को उनके जन्मदिवस पर शुभमंगलकामनाएँ…..