राजनीति

गुपकार गैंग

गुपकार गैंग की असलियत क्या है ? पत्रकार प्रभु चावला का कहना है कि जम्मू एवं कश्मीर में देश विरोधी ‘गुपकार गैंग’ से दोस्ती पर कांग्रेस की स्थिति साँप-छुछुन्दर जैसी है।

गुपकार गैंग पर गृह मंत्री अमित शाह के सवालों के बाद कांग्रेस ने सफाई देकर खुद को गुपकार गैंग से अलग बताया है । इधर महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के गुपकार गैंग से पल्ला झाड़ने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों को टारगेट बनाई है।

सनद रहे, गृह मंत्री अमित शाह के कड़े सवाल पर कांग्रेस अपनी सफाई देनी पड़ी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसी गुपकार गठबंधन का हिस्सा नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के हर प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करती रहेगी ।

प्रश्न है, जब सम्पूर्ण देश अनुच्छेद-370 सहित धारा- 35 ए को हटाने में साथ है, तो फिर जम्मू एवं कश्मीर के नेताओं द्वारा इन एक्ट और सेक्शन को वापस लौटाने की मुहिम छेड़ना राष्ट्रद्रोह कही जाएगी। आखिर यह गुपकार गैंग क्या है?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.