मैं भूखा क्यों हूँ, किसी ने नहीं पूछा ?
25 जून को
आपातकाल पर
हो-हल्ला मचाकर
हम एक पूर्व प्रधानमंत्री
और OBC आरक्षण के पैरोकार के
जन्मदिवस को
भूल जाते हैं !
××××
वक्त के साथ
चलना जरूरी नहीं,
अपितु
तथ्य के साथ चलिए !
××××
परमसंत कबीर
और
पूर्व प्रधानमंत्री
पी वी नरसिंहराव
के जन्मदिवस पर
सादर नमन !
××××
निःस्वार्थ से क्या तात्पर्य है ?
सिर्फ दुनिया ही नहीं,
ब्रह्मांड में
मनुष्य सहित
सभी प्राणी स्वार्थी हैं !
××××
हाँ, मैं ‘नास्तिक’ हूँ !
दूसरों से क्या मतलब ?
कोई मुझे पूछा भी नहीं
कि तुम भूखे हो तो क्यों ?
××××
‘इंडिया टुडे’ में छपे
‘फेयर एंड लवली’
विज्ञापन के विरुद्ध
रंगभेद पर
2 साल पहले
संपादक व निर्माता को
पत्र लिखा था,
अब तो ‘फेयर’ शब्द हटेंगे !