“हार गये हैं ज्ञानी-ध्यानी”
कुहरा करता है मनमानी।
जाड़े पर आ गयी जवानी।।
—
नभ में धुआँ-धुआँ सा छाया,
शीतलता ने असर दिखाया,
काँप रही है थर-थर काया,
हीटर-गीजर शुरू हो गये,
नहीं सुहाता ठण्डा पानी।
जाड़े पर आ गयी जवानी।।
—
बालक विद्यालय ना जाते,
कोरोना से सब घबराते,
मोबाइल से मन बहलाते,
रोग भयंकर फैला जग में,
हार गये हैं ज्ञानी-ध्यानी।
जाड़े पर आ गयी जवानी।
—
कहता पापी पेट हमारा,
बिना कमाए नही गुजारा,
काम बिना नहीं कोई चारा,
श्रम करने से जी न चुराओ,
ऋतुएँ तो हैं आनी जानी।
जाड़े पर आ गयी जवानी।।
—
चूल्हे और अलाव जलाओ,
गर्म-गर्म भोजन को खाओ,
काम समय पर सब निबटाओ,
खाना-सोना और कमाना,
जीवन की है यही कहानी।
जाड़े पर आ गयी जवानी।।
—
(डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)