अम्मा और बाबा साहब की पुण्यतिथि
‘अम्मा’ नाम से सुविख्यात और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहती हुई सुश्री जयराम जयललिता की लंबी बीमारी के बाद उस समय निधन (5 दिसंबर) हो गयी, जब राष्ट्र थोड़े घंटे बाद ही भारतरत्न बाबा साहब अंबेडकर की पुण्य तिथि (6 दिसंबर) मनानेवाले थे।
दोनों राजनेता विलक्षण प्रतिभा से लेश थे, किंचित् दोनों की तुलना एक-दूसरे से नहीं की जा सकती, तथापि बाबा साहेब जहाँ संविधान विशेषज्ञ के साथ-साथ दलित जातियों के उद्धारक भी रहे, तो वहीं ‘अम्मा’ भारतीय सिनेमा से आये वर्तमान सत्ता में उच्च पदस्थ रही अंतिम कड़ी थी।
हालांकि इस रिकार्डेड- कड़ी को कोई तोड़ सकता है, किन्तु तमिलनाडु में उनकी देवी-स्वरूपा को कोई चुनौती नहीं दे सकते ! दोनों नक्षत्रबलि को श्रद्धा-सुमन ।