रोड शो- 17 : बातें अद्भुत सुर्खियों की
आज बातें अद्भुत सुर्खियों की करते हैं.
अद्भुत सुर्खियों से पहले बात हमारे पाठकों द्वारा ब्लॉग ‘जुगत (लघुकथा)’ के कामेंट्स में भेजी गई अद्भुत खबरों की-
सुदर्शन खन्ना-
1.कर्नाटक के मडुआ जिले के डॉक्टर शंकर गौड़ा एमबीबीएस एमडीइनके पास अपना चेंबर नहीं है यह बताते हैं कि चेंबर बनाने में 3 से 4 लाख लगेंगे जो उनके पास नहीं है इनका अपना घर इनके शहर से कुछ दूर गांव में है जहां छोटे-छोटे दो कमरे हैं यह बताते हैं कि मेरे मरीज इतनी दूर कैसे आएंगे इसलिए मैं खुद सवेरे 8:00 बजे शहर पहुंचकर एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की दीवार पर बैठकर गरीब मरीजों को देखता हूंरोजाना इनके पास लगभग 100 से ऊपर मरीज आते हैं जिनकी यह हर प्रकार की जांच करते हैं और इनको सस्ती जेनेरिक दवाइयां लिखते हैं जिससे मरीजों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़ेसबसे मजेदार बात इन डॉक्टर साहब की यह है कि यह मरीजों से केवल ₹5 फीस लेते हैं जी हां सही पढ़ा आपने केवल ₹5 आज के इस आधुनिक युग में एक एमबीबीएस एमडी डॉक्टर ₹5 मात्र अपनी फीस ले वाकई उनका यह कृत्य एवं सेवा भाव को नमन है
2.पिछले हफ्ते, भोपाल के लखन यादव, एक किसान, ने 200 रुपये में जमीन खरीदी। इस हफ्ते, वह 60.6 लाख रुपये बनाने में कामयाब रहा। मध्य प्रदेश के 45 वर्षीय किसान ने हाल ही में अपनी जमीन खोदते समय एक शानदार कंकड़ खोजा। जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि कंकड़ वास्तव में 14.68 कैरेट का हीरा था, जिसकी कीमत 60.6 लाख रुपये थी, कंकड़ खोजने पर, उन्होंने पहली बार देखा कि यह थोड़ा अलग लग रहा था। इसलिए उन्होंने इसे थोड़ा रगड़ा और पता चला कि यह चमकदार था। फिर वह इसे जिला हीरा अधिकारी के पास ले गया, जिसने उसके संदेह की पुष्टि की। यादव ने पिछले सप्ताह ही 10.10 पैसे की ज़मीन लीज़ पर खरीदी थी और उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी भुगतान कर देगा। “इसने मेरी जिंदगी बदल दी है, मैं एक शिक्षित व्यक्ति नहीं हूं और अपने चार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मैंने एक निश्चित जमा राशि में पैसा लगाया।” यादव बेदखल होने से पहले पन्ना नेशनल पार्क में रहते थे। बेदखली के बाद उसे जो मुआवजा राशि मिली, उसका उपयोग 2 हेक्टेयर जमीन खरीदने में किया गया।
सुदर्शन भाई की और भी अनेक अद्भुत खबरें हैं, आप लोगों ने ‘विचार विमर्श- 6’ के कामेंट्स में पढ़ ही ली होंगी!
इंद्रेश उनियाल-
”भारत की फुटबाल खिलाड़ी बाला देवी यूरोप के किसी उच्चतम स्तर पर क्लब में खेलने वाली व गोल करने वाली पहली फुटबालर बनी. यह स्कॉटिस पीमियर लीग में हुआ. वह पेशेवर फुटबालर बन गयी हैं.”
रविंदर सूदन-
ब्लॉग ”विचार विमर्श- 6” से
”अतीत की बातों पर क्रोध क्यों आता है?.
क्रोध यदि इंसान एवम् अन्य जीवों को ईश्वर की ओर से ही दिया गया है, तो इसका कुछ उद्देश्य अवश्य होगा. क्रोध आने शरीर के अंदर कई परिवर्तन होते हैं. कमोबेश हमारे दिमाग में दो बादाम के आकार की संरचनाओं के अंदर भावनाएँ शुरू होती हैं, जिन्हें एमिग्डाला कहा जाता है। एमिग्डाला मस्तिष्क का हिस्सा है जो हमारी भलाई के लिए खतरों की पहचान करने के लिए जिम्मेदार है, और जब खतरे की पहचान की जाती है तो अलार्म भेजते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमें खुद की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पड़ते हैं। एमिग्डाला हमें खतरों के बारे में चेतावनी देने में इतना कुशल है, कि यह हमें कोर्टेक्स (विचार और निर्णय के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क का हिस्सा) से पहले प्रतिक्रिया करने में सक्षम हो जाता है। यह बुरी तरह से व्यवहार करने का बहाना नहीं है – लोग अपने आक्रामक आवेगों को नियंत्रित और नियंत्रित कर सकते हैं और आप भी कुछ अभ्यास कर सकते हैं। जब अतीत की बातों को याद किया जाता है, मस्तिष्क को पता नहीं होता, घटना घट रही है या अतीत की है, इसलिये वह एक मशीन की तरह प्रतिक्रिया करता है. इसका मतलब है कि इसके दुष्कारक प्रभाव से बचा जा सकता है, क्रोध को ठीक से प्रबंधित करना एक कौशल है जिसे सीखना पड़ता है. बहुत बड़ा विषय है, संक्षेप में इतना ही.
अब बात अमेरिका की नई शोध की-
Climbing Stairs: सीढ़ियां चढ़ने का नया फायदा, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा
कोरोना महामारी के चलते पब्लिक प्लेस पर जाना और शारीरिक रूप से बहुत अधिक ऐक्टिव रहना फिलहाल सभी के लिए बेहद कम हो गया है। ऐसे में फैट बढ़ना, बीपी हाई रहना, तनाव बढ़ना और शरीर में जगह-जगह दर्द रहने जैसी समस्याएं बहुत आम हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इन सभी समस्याएं के समाधान के रूप में आप सीढ़ियां चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया को अपना सकते हैं। यानी अगर आप दिन में जितनी बार संभव हो उतना अधिक सीढ़ियां चढ़ें और उतरेंगे तो आप कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से बचे रहेंगे।
अद्भुत सम्मान-
सोनू सूद के नाम एक और सम्मान, एशिया के 50 सेलेब्स की लिस्ट में टॉप पर बनाई जगह————————–
कोविड-19 महामारी के दौरान असहाय लोगों की मदद करने को लेकर भारतीय अभिनेता सोनू सूद को दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर नामित किया गया है। इस संबंध में अपनी तरह की पहली और एक अनूठी रैंकिंग बुधवार को यहां जारी की गई।
ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित ‘विश्व में 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 47 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। इस सूची के माध्यम से उन कलाकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपने काम से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और लोगों को प्रेरित किया है।
अद्भुत प्रेम विवाह-
प्रेमिका से मिलकर लौट रहे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा तो निकला दारोगा
दारोगा का पिछले 3 साल से प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था. छुट्टी में घर आने पर वह अक्सर प्रेमिका से मिलने आया करता था. गत शनिवार को प्रेमिका से मिलकर लौटने के दौरान रात के अंधेरे में ग्रामीणों (Villagers) ने उसे पकड़ लिया.
अद्भुत ऑक्टोपस-
खाने के लिए ऑक्टोपस उबाल रही थी मछुआरे की मां, दुर्लभ चीज देख उड़े होश–यह नौंवा पैर बायीं तरह स्थित तीसरे पैर के बीच में निकला हुआ था। एक शोधकर्ता तकूजो अबे ने कहा कि यह अद्भुत ऑक्टोपस प्रकृति की विविधता का नमूना है।
आज के हालात में सही निर्णय—–
Mathura News: घोड़ी चढ़ा रह गया दूल्हा, बैंड-बाजे वालों को पकड़ ले गई पुलिस
घोड़ी पर सवार था दूल्हा, पुलिस वाले बैंडवालों को थाने लेकर चले गए
यह देखकर घोड़ी पर बैठा दूल्हा हो गया परेशान, स्थानीय लोगों ने पुलिस से किया निेवेदन
पुलिस ने कहा कि सिर्फ शादी वाली जगह पर बजाए जाएंगे बैंड-बाजा
अद्भुत नुस्खा-
80Kg तक बढ़ गया था इस शख्स का वजन, फिर डायट कंट्रोल कर घटाया 20 किलो वेट
खराब खानपान की आदतों से वजन बढ़ना स्वाभाविक है। अधिक जंक और प्रोसेस्ड फूड खाने वालों में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल के कारण भी शरीर पर चर्बी जमना बहुत आम है। बढ़ता वजन न केवल लोगों की सेहत बल्कि आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है।
अद्भुत महिला-
100 वर्षीय महिला जो प्लेन क्रैश, ब्रेस्ट कैंसर में बच चुकी है वो अब कोरोना से भी जीत गई
क्वीन ने भी भेजा कार्ड
यहां तक कि उनके 100वें जन्मदिन पर जब उन्होंने कोरोना को भी हरा दिया तो ब्रिटेन की महारानी ने भी उन्हें कार्ड भेजकर विश किया
अद्भुत राहत की बात-
पीली सरसों का करें इस तरह सेवन, पेट की गैस से पाएं तुरंत राहत
पेट की गैस और जलन को शांत करने के लिए पीली सरसों के दानों का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें। आपको कुछ ही मिनट के अंदर आराम मिलेगा और आप खुद को काफी हल्का महसूस करेंगे.
अद्भुत देशप्रेम-
विदेश की नौकरी छोड़ आज गांव में ही गुड़ बना रहा है ये शख्स, कमाई है लाखों
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई अपना करियर छोड़कर फिर से अपने देश में आए और गुड़ बनाकर लाखों कमाए.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया फिट रहने का राज-
योग करने के बाद शरीर और दिमाग में पॉजिटिविटी आती है और अच्छा महसूस
अब कुछ अद्भुत सुर्खियां-
जाल में जब फंसी व्हेल मछली, तो मछुआरों ने किया ये काम!
अस्पताल ने क्यूट डॉगी को रखा नौकरी पर, करता है यह काम
कोरोना: ढीले ना पड़ें, ये वायरस बहुत ‘शैतान’ है, सरकार ने चेताया
बीच समंदर चल रही थी पार्टी, बंदा जहाज से गिर गया, फिर क्या हुआ?
भारत में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज की तैयारी शुरू, मार्च तक गुजरात में बन जाएगा प्लांट
नौकरी गंवाने के बाद सड़क किनारे बिरयानी बेच रहा क्रूज शेफ, 7 स्टार होटल में किया है काम
52Cr का है ये हैंडबैग, बड़े नेक काम के लिए इतनी ज्यादा है कीमत
तुर्की में एक शख्स बना रहा है सोने-चांदी के मास्क, खूब हो रही है बिक्री
चोरी करके भाग रखे थे चोर, पुलिसकर्मी ने हीरो की तरह से एंट्री मार पकड़ा!
सर्वे से पता चला कब आने वाली है नौकरियों की बहार, आप भी जानिए!
Forbes : दुनिया की ताकतवर 100 महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण, ये भी हैं शामिल
ओ तेरी! 80 वर्षीय दादा Ms Excel पर बनाते हैं शानदार पेंटिंग्स
ट्विटर ने पूछा एक शब्द में 2020 को कैसे बयान करेंगे, लोगों ने दिए मस्त जवाब
वाह! किसानों के समर्थन में दूल्हे ने लग्जरी कार छोड़ ट्रैक्टर पर निकाली बारात
साड़ी पहन लड़की ने मारे बैकफ्लिप, वीडियो आपके तोते उड़ा देगा ..
लापता हो गया था बुजुर्ग ऑनर, डॉगी के कारण मिला, पर कैसे!
इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, 4Km तक आसमान में हुआ धुआं ही धुआं
Bank Holidays in December: करीब आधा महीने बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब रहेगी छुट्टी ..
बेंगलुरु का ये वैज्ञानिक पेड़ों को बचाने के लिए निकालता है उनमें से कीलें
बाइक चलाता है ये डॉगी, नहीं है किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं
हमारे देश का रसम अमेरिका में हो रहा है वायरल, पर क्यों?
पहले फ्लू, फिर कैंसर और अब दो बार कोरोना को मात दे चुकी है 102 वर्षीय महिला
मिसाल से कम नहीं डॉक्टर से आईएएस बनीं केरल की अस्वति श्रीनिवास, तीन बार हुईं फेल फिर चौथे प्रयास में मिली सफलता
Anti Corona Nasa Spray: ब्रिटेन ने बनाया कोरोना को नाक में ही रोकनेवाला स्प्रे, सिर्फ 48 घंटे में मरेगा वायरस
तुरंत संक्रमित होने पर मात्र 30 सेकंड्स में मारा जा सकता है कोरोना वायरस
वीडियो: 2 घंटे में 500 KM दौड़ाई लैम्बोर्गिनी, बचा ली एक शख्स की जान
लोग इसे बुलाते हैं ‘असली मोगली’, इस कारण ज्यादा समय जंगल में रहता है
MDH Mahashay Dharampal Gulati: एक तांगे वाला जिसने 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये बनाए
तांगेवाला
कभी मां को बेचने पड़े थे गहने, खुद बेटे ने बांटे अखबार, आज हैं IFS ऑफिसर
तेंदुए के पीछे पड़े लंगूर, फिर हुआ वो जो 2020 में ही हो सकता है!
10 रुपये में किराए पर किताबें देने वाले इस शख्स ने जिंदगी का पाठ सिखा दिया
बातें अद्भुत सुर्खियों कीऔर भी बहुत-सी हैं, आज बस इतना ही. शेष बातें फिर कभी.
‘दुनिया की सबसे मजबूत बच्ची’, 7 साल की उम्र में उठा लेती है भारी-भरकम वेट—-
उम्र 7 साल। कद 4 फीट। लेकिन ताकत ऐसी कि इनके सामने आप भी कमजोर नजर आएं! हम बात कर रहे हैं कनाडा की 7 वर्षीय रोरी वैन उल्फत की, जो वेटलिफ्टिंग में ‘दुनिया की सबसे ताकतवर’ लड़की हैं। उनके लिए 80 किलोग्राम वजन के साथ डेडलिफ्ट और 61 किलो भार के साथ स्क्वाड करना कोई बड़ी बात नहीं। और हां, वह स्नैच में 32 किलो और क्लीन एंड जर्क में 42 किलोग्राम उठाने की क्षमता रखती हैं। सबसे बड़ी बात कि बीते हफ्ते यह नन्ही बच्ची इतिहास की सबसे युवा ‘यूएस यूथ नेशन चैम्पियन’ बन गई।