इतिहास

21 मई 1991

21 मई 1991 : ‘राजीव गांधी’ तब पूर्व प्रधानमंत्री थे ।
हिंदी फ़िल्म ‘मद्रास कैफ़े’ में राजीव-हत्या के कारणों और हत्या की जघन्यतम स्थिति को दर्शाने का प्रयास किया गया है! भारतीय तमिलों के एक समूह ने श्रीलंकाई तमिल का पक्ष लेकर व समर्थन देकर यानी दूसरे देश के लिए अपने देश के लोगों ने इतिहास का सबसे क्रूरतम हत्या कर डाले । ‘मानव बम’ ने इतना लील लिया राजीव को….. चेन्नई से सुदूर….. सिर्फ़ मांस के टुकड़े छितरे पड़े, एक पैर से ही जिनकी पहचान हो पाई !
यह ‘मानव बम’ एक महिला थी । ममता बरसानेवाली एक महिला क्या इतनी क्रूरतम भी हो सकती है भला ?
किसी देश में किसी देश के धर्म / जाति / समुदाय वाले बस जाय, तो उसे किस देश के प्रति स्वामीभक्ति दिखानी चाहिए ! क्या जिनका नमक खा रहे हो, उनका ऋण अदा करोगे ? परंतु जिन्होंने प्रसव – पीड़ा की दंश झेली और दूध स्तन से निचोड़कर पिलाई जो, उनके प्रति भक्ति – अनुराग नहीं है क्या?
एक महिला ने पति खोई, तो एक किशोर और एक किशोरी ने पिता को ।
किसी राजनीतिक कुचेष्टा के सरोकार भी यह घटना किसी भी स्थिति में जायज नहीं है?
‘मिस्टर क्लीन’ राजीव ‘बोफ़ोर्स क्रय’ लिए आरोपित भी हुए, इस पर रार कर उनके अभिन्न वीपी सिंह प्रधानमंत्री भी बने….
जो हो, उनकी सोच युवतम थी, युवतम लिए थी….
इस कमल (राजीव के पर्याय) को सादर सुमन !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.