कविता

कुहासा

क्या कहूँ?
मेरी जीवन में तो
हमेशा ही छाया रहता है,
बेबसी, लाचारी, भूख का
कभी न मिटने वाला कुहासा।
औरों का तो छंट भी जाता है
मौसमी कुहासा,
पर मेरा कुहासा तो
छँटने का नाम ही नहीं लेता।
ऐसा लगता है
ये कुहासा भी जैसे
जिद किये बैठा है,
जो आया है मेरे जन्म के साथ
और पूरी निष्ठा से मेरे साथ
यारी निभा रहा है,
जैसे प्रतीक्षा कर रहा है
मेरे अंत के साथ ही छँटने की।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921