एक सदाबहार अभिनेता
हिंदी अभिनेता व पूर्व सांसद गोविंद वल्लभ आहूजा उर्फ़ गोविंदा ! सन 1977 में जब वे सिर्फ 14 वर्ष के थे, तो उनकी पहली फ़िल्म आयी थी, फिर पीछे मुड़े नहीं ! अब तो फ़िल्म अभिनेता गोविंदा के फिल्मों की संख्या 175 से अधिक हो गई है, जिनमें हिंदी सहित कई भाषाओं के फ़िल्म शामिल है । वे एक समय सुपर स्टार थे और फ़िल्म चलने की गारंटी होते थे !
वे राजकुमार, अमिताभ बच्चन जैसे फ़िल्म दिग्गजों के साथ भी कार्य किये । हास्य और एक्शन अभिनेता की छवि लिए वे सामाजिक किरदार भी बखूबी निभाये ! इधर एक-दो सालों उनकी कोई फ़िल्म नहीं आयी है । अपनी पुत्री नर्मदा को बतौर अभिनेत्री के प्रसंगश: उनकी कॅरियर सँवारने में लगे हैं!
वर्ष 2004 में कांग्रेस की शरण में आये तथा भाजपा के शालीन व कद्दावर चेहरा एवं कई बार सांसद रहे श्री राम नाईक को हराकर सांसद बने, किन्तु अभिनेता को नेता बनना रास नहीं आता है, वे भी ‘नेता’ पद से विमुख हो गए !