भारतीय मूल की अमरीकी उपराष्ट्रपति से भारत की कितनी अपेक्षा ?
भारतीय मूल की अमरीकी उपराष्ट्रपति से भारत की कितनी अपेक्षा ? 20 जनवरी को ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप’ की जगह निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ले रहे हैं। चार साल के शासन में ‘ट्रम्प सरकार’ की कूटनीति हमारे सरकार के लिए ‘बहुत खूब तो नहीं’ परन्तु खूब जरूर रही हैं।
चुनाव-अभियान में अक्सर विवादस्पद बयानों और अब तक की नीतियों/भविष्यवाणी के उलट चलने की घोषणाओं के कारण ‘नयी सरकार’ की कार्यों के बारे में कुछ कहना संभव नहीं दिखता है ! लेकिन पड़ोसी मुल्कों पर दिए गये टिपण्णी से वे ‘भारतीय पॉलिटिक्स’ के हितकारी जरूर दिखते है !
आगे जो भी हो वह भविष्य की बातें है, पर शक्तिशाली देश के नए राष्ट्रपति को पद की शपथ और गरिमा बनायें रखने के लिए हृदकामनाएँ, तो कमला हैरिस पहली महिला अमरीकी उपराष्ट्रपति बनी गई, शुभकामनाएं।