22 दिसम्बर को यह नहीं है, किन्तु यह हुआ….
22 दिसम्बर 2017 को यह नहीं है, किन्तु यह हुआ…. अंग्रेजी तारीख के अनुसार 22 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह साहब का जन्मदिवस है, किन्तु विक्रमी संवत के लिहाज से इस वर्ष यह तिथि 2 बार पड़ा है । पौष शुक्ल सप्तमी के अनुसार 5 जनवरी 2017 को और 25 दिसम्बर 2017 को । भारत में ऑफिशियली और सिख विक्रमी संवत के अनुसार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 351 वां प्रकाशोत्सव 25 दिसम्बर 2017 को मनाए।
दिनांक 23 दिसम्बर से शुकराना कार्यक्रम बिहार के पटना साहिब के तख्तश्री हरिमंदिर गुरुद्वारा के तत्वश: जारी है। तिथि 22 दिसम्बर 2017 को लेकर माननीय विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के दैनिक जागरण, पाठकनामा, 23 दिसम्बर 2017 में प्रकाशित ‘गुरु जी की जन्म तारीख’ गलत है । रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर, क्रिस गेल के बाद दुनिया के दूसरे कप्तान, T20 में 260 रन विश्व में दूसरा सर्वोच्च स्कोर, किन्तु भारत के सर्वोच्च स्कोर । वर्ष 2017 में सभी प्रारूप में भारत की 14 वीं सीरीजीय जीत। तारीख 22 दिसम्बर संथाली और मैथिली भाषा दिवस भी रहा, तो वर्ष का सबसे छोटा दिन भी रहा।