25 दिसंबर का महत्व
क्रिसमस दिवस, न्यूटन जयंती, महामना मालवीयजी जन्मदिवस से ‘सुशासन दिवस’ तक यानी 25 दिसम्बर नाम सुनते ही सांता क्लॉज़ स्मरण हो आते हैं, क्योंकि क्रिसमस ट्री लिए ‘क्रिसमस डे’ इसी तिथि को मनाये जाते हैं, जो कि ईसाई धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा त्योहार है।
यह सांता क्लॉज़ प्रभु ईसा मसीह का प्रतिकृति लिए है और ऐतिहासिक वृंत के अनुसार 1 ई. के पीछे के साल की 25 दिसम्बर को प्रभु ईसा का जन्म हुआ था । इस तिथि को अपने देश में हमलोग बड़ा दिन व महान दिवस के रूप में मनाते हैं। जहाँ 25 दिसम्बर ईसाई धर्म के प्रवर्त्तक ईसामसीह के जन्मदिन के रूप अभिहित है, तो इस तिथि को महान वैज्ञानिक सर आइज़क न्यूटन और हिंदी फिल्मों के महान संगीतकार मो. नौशाद के जन्मदिवस भी है। इसके साथ ही इस तारीख को देश के दो भारतरत्न का जन्मदिवस भी है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदनमोहन मालवीय जी और भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस भी 25 दिसम्बर को है । भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और कविहृदय सम्राट श्रीमान वाजपेयी के जन्मदिवस को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में भी मनाते हैं । अटल जी की सादर स्मृति में भारत सरकार 100 रुपये का सिक्का और स्मृति डाकटिकट जारी किए हैं।