जीवित किंवदंती
गाँधी जी को
सत्याग्रह
और असली आज़ादी के
आंदोलन दिखाने के लिए
उन्हें
बिहार लानेवाले
चम्पारण के
अंग्रेजी नीतियों से
त्रस्त किसान
राजकुमार शुक्ल,
बिहार में कई शूरमायें हो
गुजरे हैं,
जैसे-
महान संत महर्षि मेंहीं,
बाबा नागार्जुन,
राष्ट्रकवि दिनकर,
भोला पासवान शास्त्री,
ललित नारायण मिश्र इत्यादि
भारत रत्न अलंकरण के लिए
सर्वोत्तम नाम हैं।
इसके साथ ही
कई जीवित किंवदंती भी हैं।