चोर मचाए शोर
प्रधानमंत्री को चोर कहनेवालों को ‘चोरी’ करने के तजुर्बे मालूम हैं,
तभी तो वे ‘चोर मचाये शोर’ नारा कहने में जोर दे रहे हैं !
••••
जय जवान, जय किसान (शास्त्रीजी);
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान (वाजपेयीजी);
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान
(मोदीजी)
••••
आज़ादी से पहले सभी बड़े नेता ‘वकील’ हुआ करते थे,
आज़ादी के बाद तो सभी बड़े वकील
‘रुपये व पद की लालच में’ घसियारे नेतवन के चम्मच हैं!
••••
‘वन्दे मातरम’ संवैधानिक राष्ट्रगीत है,
संविधान सभा में अधिकांश कांग्रेसी सदस्य थे, बावजूद मध्यप्रदेश में कांग्रेस क्या कर रही है ?