इतिहास

दो भिन्न संस्कृति

… और पश्चिम एशिया का यह हिस्सा यूरोप से सटा था । …. तो पश्चिम एशिया और यूरोप से ये आक्रांता आये थे ! …. परंतु हुमायूँ को बार-बार हारने के बावजूद इस देश से ज्यादा ही मोह हो गया, जिन्हें कालक्रम के दौरान हिन्दू वृद्धा ही मौत के मुँह से बचाया था । बाद में अकबर ने हिन्दू महिलाओं से शादी भी रचाये और इसके बाद तो मुगल यहीं के रह गए । चूँकि भारत मंदिरों और अध्यात्म का देश के रूप में ख्यात है और मुगल व अन्य मुस्लिम आक्रांता इस्लाम धर्मावलम्बी थे, जो कि इस्लाम को जबरदस्ती अपनाए जाने को जोर देते थे । ऐसे में नादिरशाह, तैमूरलंग’से कृत्य वे कर बैठे हों, जिसे नकार भी तो नहीं सकते ! …. तो बाबरी मस्जिद, ताजमहल आदि के पूर्व मंदिर होने संबंधी श्रुत बातों को खारिज़ भी कतई नहीं की जा सकती ! हिन्दू में अधिसंख्यक आबादी हमेशा भूखजीवी और भयजीवी रहा है, ऐसे में भूख-भयजीवी आदमी हमेशा वर्त्तमान को सोचता है । हम ‘ताजमहल’ को भी वर्त्तमान में देख रहे हैं । … और भूतों की बस कल्पना ही की जा सकती है । वाम इतिहासकारों को, जो सर्वाधिक संख्या में रहे, वो हिन्दू होकर भी उन्हें हिन्दू संस्कृति कभी नहीं भाया, तो उनसे क्या अपेक्षा रखी जा सकती थी ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.