इतिहास

ओ स्टीफ़ेन सर

समय और अंतरिक्ष ज्ञानों के विज्ञान-ज्योतिषी ‘स्टीफ़ेन हॉकिंग’ मार्च 2018 को पार्थव्य ज़िन्दगी से मुक्ति पा चुके व 26 वर्ष की उम्र से मृत्यु तक शरीर के लगभग हिस्से से दिव्यांग स्टीफ़ेन हॉकिंग का जन्मदिवस 8 जनवरी है, वे रॉयल सोसाइटी के FRS थे, तो कैम्ब्रिज सहित कई विश्वविद्यालयों के प्रोफ़ेसर व अतिथि प्रोफ़ेसर रहे।

वे ‘बिग बैंग थ्योरी’ और ‘ब्लैक हॉल’ सिद्धांतों को नए सिद्धांतों के साथ पुनः स्थापित किया । उनकी पुस्तक ‘The brief history of Time’ कई भाषाओं में प्रकाशित हुई तथा यह हिंदी में ‘समय का संक्षिप्त इतिहास’ नाम से छपी है, जिनकी करोड़ों प्रतियाँ बिकी हैं।

इस प्रसिद्ध वैज्ञानिक से mail मुझे भी Email से प्राप्त हुए थे। सर हॉकिंग को जन्मदिवस पर नमन।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.