ओ स्टीफ़ेन सर
समय और अंतरिक्ष ज्ञानों के विज्ञान-ज्योतिषी ‘स्टीफ़ेन हॉकिंग’ मार्च 2018 को पार्थव्य ज़िन्दगी से मुक्ति पा चुके व 26 वर्ष की उम्र से मृत्यु तक शरीर के लगभग हिस्से से दिव्यांग स्टीफ़ेन हॉकिंग का जन्मदिवस 8 जनवरी है, वे रॉयल सोसाइटी के FRS थे, तो कैम्ब्रिज सहित कई विश्वविद्यालयों के प्रोफ़ेसर व अतिथि प्रोफ़ेसर रहे।
वे ‘बिग बैंग थ्योरी’ और ‘ब्लैक हॉल’ सिद्धांतों को नए सिद्धांतों के साथ पुनः स्थापित किया । उनकी पुस्तक ‘The brief history of Time’ कई भाषाओं में प्रकाशित हुई तथा यह हिंदी में ‘समय का संक्षिप्त इतिहास’ नाम से छपी है, जिनकी करोड़ों प्रतियाँ बिकी हैं।
इस प्रसिद्ध वैज्ञानिक से mail मुझे भी Email से प्राप्त हुए थे। सर हॉकिंग को जन्मदिवस पर नमन।