अंतिम यात्रा : ताशकंद यात्रा
भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री “लाल बहादुर शास्त्री” की पुण्यतिथि पर सादर नमन….
भारत के कार्यवाहक PM को अगर आकलित की जाय, तो तीसरे प्रधानमंत्री व भारतरत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि व शहीदी तिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि….
‘ताशकंद’ यात्रा में वे 11 जनवरी 1966 को संदेहास्पद स्थिति में अपने बेड पर मृत पाए गए थे। उन्हें ‘ताशकन्द का शहीद’ भी कहा गया है । अपने कार्यकाल में वे किसानों और सेनाओं के लिए कई कार्य किए, उन्होंने नारे दिए– “जय जवान, जय किसान” ।
वे लगभग 18 महीने भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनसे पूर्व वे देश के रेल मंत्री भी रहे थे, तो अन्य मंत्रालय के मंत्री भी । आजादी से पूर्व वे देश की स्वाधीनता के लिए 9 माह जेल में भी रहे । प्रथम प्रधानमंत्री श्रद्धेय जवाहरलाल नेहरू की आकस्मिक मृत्यु के बाद वरीय मंत्री “गुलजारीलाल नंदा” 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने थे, उनके बाद ही शास्त्रीजी प्रधानमंत्री बने। शास्त्रीजी की पुण्यतिथि पर पुनश्च सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि…..