साथी हाथ बढ़ाना
प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री “राकेश शर्मा” के जन्मदिवस की शुभकामनाएं..… एनडीए पास कर एयर फोर्स अधिकारी बने “राकेश शर्मा” का जन्म पंजाब में 13 जनवरी 1949 को हुआ । भारत-पाक युद्ध 1971 में उन्होंने पाकिस्तान के कई बम वर्षक विमान उड़ाए । वहीं से उनकी कद बढ़ी।
सन 1984 में वे 2 सोवियत यात्रियों के साथ 8 दिन के लिए अंतरिक्ष यात्रा में जाकर प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने, तो विश्व स्तर पर 138वें । तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी ने उनसे यह पूछ बैठी कि अंतरिक्ष से अपना देश भारत कैसी लग रही है, तो उन्होंने कहा- ‘सारे जहाँ से अच्छा’।
उन्हें पद्म अवार्ड सहित अशोक चक्र भी प्राप्त है । उनके जन्मदिवस पर उन्हें पुनश्च शुभकामनाएं कि वे स्वस्थजीवन और नाबाद शतायुजीवन पाए…… सादर प्रणाम।