मित्रो में याद राग
मित्रो में कोई याद करते हैं,
तो कोई बिल्कुल ही नहीं !
मैं याद करने के साथ-साथ
उसे सँजो कर भी रखता हूँ ।
‘बाढ़’ के ही हैं नीतीश कुमार,
तब काहे न हो बिहार में बाढ़ ?
मोटापा न तो रोग है,
ना ही आनुवंशिक
अथवा प्राकृतिक विपदा !
यह खुद के
असंयमित जीवनचर्या से
होता है या होती है !
जब मनुष्य के पूर्वज बन्दर थे,
तो उसके वंशज सुन्दर कैसे हो गए ?
दाल में काला है
या सम्पूर्ण दाल ही उजाला है !
क्या सचमुच में
मनुष्य के पूर्वज बन्दर थे ?
उत्तर जानता, तो पूछता ही क्यों ?
हर इंसां को यहाँ,
सुकून भरी एक रात भी,
मयस्सर नहीं होती,
अपनी व्यस्त ज़िंदगी में !