कविता

बाध्यता के बीच

कई-कई जगह
पशु-शृंखला भी
देखने को मिले,
खासकर
“बोतु शृंखला”
••••
जब गुरु द्रोण नहीं मिले,
तब एकलव्य ने खुद के भीतर
टैलेंट पैदा करके
क्या बुराई की ?
क्या खुद की प्रतिभा को
बाहर निकालना अपराध है?
••••
टैलेंट की यहाँ पहचान
कहाँ हो रही है ?
सिरफ़….
सुंदर कपड़े,
मकान, गुंडई
और तमाशा
करनेवाले को ही
लोग पहचान रहे हैं !
••••
बिहार मानव शृंखला,
19.01.2020
क्या ‘काठ की हाँड़ी’
बार-बार चूल्हे पर
नहीं चढ़ पायी ?
••••
हमारे कुछ शिक्षक मित्र
‘दोमुँहे साँप’ हैं !
गाँव में
ऐसे विशेषज्ञ व्यक्ति को
क्या ‘भड़ुवे’ कहा जाता है ?
••••
मनिहारी, अमदाबाद में
असफल रही
“मानव शृंखला” !
सिर्फ़ आधे घण्टे में
जनता की गाढ़ी कमाई के
करोड़ों राशि
‘सरकारी खजाने’ से फुर्र..
••••
बिहार मानव शृंखला,
19.01.2020
एक स्वैच्छिक
सामाजिक अभियान है,
शिक्षक-कर्मी को
इस हेतु ‘बाध्य’ करना
‘मानवाधिकार’ का उल्लंघन है !
••••
बिहार के एकमात्र सक्रिय
गिनीज़ होल्डर
और मानव शृंखला को
लिम्का बुक तक
पहुँचानेवाले को
शासन-प्रशासन की ओर से
सम्मान न देना अपमान है!
••••
सच है,
जहाँ प्रेम है,
वहीं नाखुशी भी है !
सुप्रभात,
शुभ दिवस मित्रो !
••••
स्वतंत्रता दिवस
और गणतंत्र दिवस में भी
विद्यालय-कार्यालय
खुले रहते हैं,
पर ‘हाज़िरी’ नहीं बनती;
पर मानव शृंखला में
जबरदस्ती क्यों?
••••
जिसे क्षतिपूर्त्ति नहीं चाहिए,
उस कर्मी-शिक्षक को भी
रविवार को स्वैच्छिक मानव शृंखला में
उपस्थिति के लिए
प्रधानाध्यापक को
बाध्य कर रहे हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.