इतिहास

पुण्य स्मरण

महान योद्धा महाराणा प्रताप…. मेवाड़ छिन्न -भिन्न हो गया….. जंगलों में सपरिवार दर -दर ठोकरें खाते घास की रोटियाँ खाई, किन्तु विदेशी आक्रांताओं (मुगलों) के आगे झुके नहीं।

अपने लोगों ने ही धोखा दिया, किन्तु दलित -पिछड़े वर्ग (भील) के सरदार ‘झाला’ ने महान महाराणा (प्रताप) की जान बचाई, तो निरीह पशु ‘चेतक’ भी प्राणपण साथ दिया और अंततः, गुरिल्ला युद्ध के माध्यम से चित्तौड़ हासिल किया।

19 जनवरी को ऐसे विभूति की पुण्यतिथि थी । हृदयशः सादर स्मरण !

कविसम्राट हरिवंशराय बच्चन…. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में डॉक्टरेट पानेवाले भारत के पहले व्यक्ति, जिन्होंने सर्वधर्मसमभाव के परिधित: ‘मधुशाला’ रच डाले और यह कृति खूब सुना गया, पढ़ा गया और गुनगुनाये गए।

वैसे डॉ. हरिवंशराय श्रीवास्तव ‘बच्चन’ की सबसे उम्दा कृति ‘अमिताभ बच्चन’ को माना जाता है, जोकि उन्होंने ही कभी प्रसंगश: कहा था।

18-19 जनवरी की मध्य रात्रि को ऐसे महान साहित्यकार की पुण्यतिथि थी, सादर श्रद्धांजलि !

पूज्य बाबा योगेश्वर प्रसाद ‘सत्संगी’…. संत -सेवक प्रातःस्मरणीय योगेश्वर प्रसाद ‘सत्संगी’ के बारे में क्या कहूँ ? यह शख़्स नहीं होते, तो मैं नहीं होता ! मेरे अज़ीज़न दादाजी (पितामह) यानी सत्संगी जी महर्षि मेंहीं के अनन्य भक्त और 1942 -भारत छोड़ो आंदोलन के एक सेनानी रहे।

माननीय पूर्व सांसद श्री शशि भूषण ने पत्रांक- 1100/दिनांक-14.02.1994 के मार्फ़त उनकी जीवनी को भारत सरकार की एतदर्थ पुस्तक में शामिल किया था।

मेरे दादाजी के नाम ‘पद्म सम्मान’ के लिए भी नामांकित हुआ था। गत दिवस 18 जनवरी को मेरे दादाजी की पुण्यतिथि थी।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.