सपरिवार शुभ संध्या
आपकी 36वें जन्मदिवस पर
आपको दिल की गहराई से
अभिनंदन….
आप सदैव
खिलखिलाती रहें,
मुस्काती रहें,
गुनगुनाती रहें
और मेरे लिए
फिर मेरे दोस्त के लिए
स्वस्थ रहें ताउम्र….
आमीन,
प्रणाम,
जोहार !
गिफ्ट 14 फरवरी को
देने की कोशिश करेंगे !
आज एग्जाम के लिए
काफी काम थी,
कोई सहयोग के लिए
नहीं थे !
आज आपका आना
बेहद जरूरी था….
अफसोस है,
आप अकेले भी
नहीं आयी !
इधर से मैं आपको
आपका घर पहुंचा देता….
कल तो आप
पहले ही निकल जाएंगी !
स्कूल के लिए
जो करना है,
कीजिए
पर मेरे सहयोग के लिए भी
आप नहीं आयी,
दुःख हुआ !
आप जानते हैं,
आपकी सहेली या सहेला
ऑफिस कार्य नहीं कर पाते हैं,
फिर उनसे क्या अपेक्षा रखूँ ?
जब आपकी जरूरत है,
तब आप भी नहीं !
खैर, सपरिवार शुभ संध्या !